आजकल हमे साउथ के फिल्मों के साथ साथ वह के स्टार्स के बारे मैं भी जानने मैं भी उत्सुकता होती है। साउथ के जाने माने और बॉलीवुड फिल्म जवान के डाइरेक्टर अटली ने अभी हालही मे एक प्रोजेक्ट की घोषणा की । इस फिल्म का नाम तो अभी तक तय नहीं किया गया है लेकिन इस फिल्म की उत्सुकता बढ़ाने के लिए इतना काफी है के फिल्म मे अल्लु अर्जुन होंगे और ये एक एक साइन्स फिक्टिओन एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी।
Allu Arjun का होगा डबल अवतार
फिल्म की स्टारकास्ट को अभी तब नहीं बताया गया है, लेकिन अगर CineJosh की ताज़ा खबरों की माने तो अल्लु अर्जुन आनेवाली इस फिल्म मे डबल रोल प्ले करने वाले है। ये कोई भाई भाई वाला रोल नहीं बल्कि ऑपोज़िट रोल होगा। इस्स फिल्म मैं अल्लु अर्जुन खलनायक भी प्ले करेंगे और हेरो भी प्ले करेंगे। फिल्म की एक्ट्रेस के बारे मैं अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गयी है। जल्द ही हम आपको इस बारे मैं रिपोर्ट करेंगे।
अल्लु अर्जुन की फिल्म कब होगी रिलीस
फिल्म के रिलीस डेट के बारे मैं अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी अहि मगर फिल्म अभी प्रे प्रॉडक्शन स्टेज मे है, अगर सब थी चला तो फिल्म 2027 मैं पोंगल के अवसर पे रिलीस हो सकती है। फिल्म को काफी बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। ये प्रोजेक्ट अटली का महत्वाकांक्षा से भरा प्रोजेक्ट भी बताया जा रहा है।
फिल्म पर हो रहा है कॉपीराइट का इल्जाम
दरअसल इस फिल्म के पोस्टर रिलीस के बाद ही बवाल मचना सुरू हो गया था। इस का कारण है इस का पोस्टर, पोस्टर को क काफी हध थक हॉलीवुड फिल्म दुने (Dune) के पोस्टर से मेल खाता है। अटली अपने कई सारे प्रोजेक्ट प्रेरणा लेकर करते है और इसे वो क्रिएटिव तरीका मानते है। उनकी कई सारी फिल्म्स आपको कोई न कोई फिल्म की झलक दिखाई पड़ेगी। इस फिल्म का म्यूजिक साई अभयंकर कर रहे है जो हल फिलहाल मैं काफी मशहूर हो रहे है। फिल्म से काफी आशा है। देखते है फिल्म मैं आगे क्या क्या होता है।
