आज कल बॉलीवुड मैं कोई खास किस्म की कॉमेडी फिल्म नहीं आ रही यही वजह है के दर्शक एक अच्छी कॉमेडी फिल्म के तलाश मैं है। उनकी यह तलाश अब खतम होने वाली है। मुझसे शादी करोगी का अगला पार्ट बहोत ही जल्द आने वाला है और फंस तो इस के लिए पागल हुये जा रहे है। साजिद नदियादवाला मुझसे शादी करोगी का रीमेक बनाने मैं दिलचस्पी रखते है। अभी फिल्म सिर्फ प्रे प्रॉडक्शन स्टेज मैं है, इसीलिए ज्यादा कुछ कहना गलत होगा।
Mujhse Shaadi Karogi 2 Release Date
हालकी पिछले साल ही प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंसतगरम अकाउंट पर मुझसे शादी करोगी 20 साल पूरे होने पर एक पोस्ट शेर की थी। अभी फिल्म प्रे प्रॉडक्शन स्टेज मैं है इसीलिए अभी फिल्म के रिलीस डेट के बारे मैं बताना थोड़ मुश्किल है। लेकिन अगर अंदाजा लगाया जाए तो अगर फिल्म बनाने लगे तो 2027 के सुरवाती दिनो मे हम फिल्म की अपेक्षा कर सकते है।
मुझसे साड़ी करोगी 2 कास्ट मैं कोण कोण है शामिल
अगर ये फिल्म बनने को तयार हो जाए तो आप सब का दिल थोड़ा टूट सकता है। साजिद चाहते है की फिल्म को नयी पीढ़ी के स्टार्स की साथ बनाया जाए। अगर आइसा होता है तो इस्स क्लैसिक फिल्म के फन्स को काफी चोट पोहच सकती है।